दिल्ली स्थित पुराना किला को एक नए स्वरुप में पेश किया गया है. भारतीय पुरातत्व विभाग और एनबीसीसी ने इस प्रोजेक्ट को मिलकर पूरा किया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा ने किया। इस मौके पर सांसद मीनाक्षी लेखी ,भारतीय पुरातत्व विभाग महानिदेशक, एनबीसीसी के चेयरमैन मौजूद थे.
दिल्ली का पुराना किला अब दूधिया रौशनी में नहाया ,साफ़ सुथरी झील की ठंडक देता दिखेगा। राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम ने पिछले साल घोषित संस्कृति मंत्रालय के ‘स्मारक को अपनाने‘ योजना के तहत प्राचीन साइट को अपनाया था। तब से लगातार इस इतिहासिक ईमारत का कायाकल्प किया जा रहा है। एनबीसीसी ने भारतीय पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर मुग़लों द्वारा बनाये इस 16 एकर के गढ़ का पुनर्निर्माण किया है.
इस प्रोजेक्ट में एक संग्राहलय, व्याख्या केंद्र ,पार्किंग क्षेत्र, कैफेटेरिया, टिकट केंद्र,पीने के पानी की व्यवस्था ,नए शोचालय का निर्माण कर इसे पर्यटन के अनुकूल बनाया है। यह इतिहासिक इमारतें हमारी अनमोल धरोहर हैं और भावी पीढ़ी हमारे इतिहास का हिस्सा बने इसलिए इनको संजो कर रखने की पूरी ज़िम्मेदारी हमारी है. यह शब्द थे केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा के जिन्होंने बुधवार को इसका उद्घाटन किया.
इस मौके पर मौजूद ऐन बी सी सी के अध्यक्ष अनूप मित्तल ने पुराना किला की मूल संगरचना छेड़छाड़ किये बिना इसके पुनर्निर्माण पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की। तो अगर आप भी पुराना किला के इस नए स्वरुप को देखना चाहते है और एकबार फिर इतिहास को जीना चाहते हैं तो चले आइये और दिल्ली के इस नए किले को दिल में कैद कर लीजिये।