नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के नोएडा कार्यालय ने अपनी दीवारों की शोभा वरली पेंटिंग्‍स से बढ़ाई

national fertilizer

सुर्ख लाल रंग पर सफेद रंग से निर्मित चित्रकला सभी के लिए आकर्षण को केन्‍द्र बनी हुई है।

एनएफएल के इस प्रयास से न केवल आसपास के क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ी है, बल्कि वरली पेंटिंग के प्रति लोगों में उत्सुकता भी पैदा हुई है। दिलचस्प बात यह है कि वरली पेंटिंग या तो महाराष्ट्र के गांवों में बनाई जाती है या केवल बड़ी प्रदर्शनियों में ही देखने को मिलती है। लेकिन अब आम जनता इन चित्रों को एनएफएल की बाहरी दीवार पर देख रही है।

एनएफएल द्वारा जारी एक वक्‍तव्‍य के अनुसार, कंपनी स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और कंपनी का यह कदम नोएडा के सौंदर्यीकरण को भी बढ़ाएगा।

कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट के इस युग में, वरली चित्रकारों को भी इस काम से रोजगार मिला है।

PIB

Related posts

Leave a Comment