MMF परिधान, MMF वस्त्र और तकनीकी वस्त्रों के उत्पादों के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने हेतु PLI योजना का पुन: आरंभ

MMF परिधान, MMF वस्त्र और तकनीकी वस्त्रों के उत्पादों के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने हेतु PLI योजना का पुन: आरंभ

वस्त्र मंत्रालय ने उद्योग से संबंधित हितधारकों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एमएमएफ परिधान, एमएमएफ वस्त्र और तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिए वस्त्र की उत्पादनयुक्त प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत इच्छुक कंपनियों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए पीएलआई पोर्टल को 31 अगस्त 2023 तक पुन: खोलने का निर्णय लिया है।

अधिसूचनाओं और दिशानिर्देशों के माध्यम से पहले अधिसूचित की गईं सभी निबंधन एवं शर्तें लागू होंगी।

पूर्व अधिसूचनाएं निम्नलिखित हैं:

पीएलआई-वस्त्र योजना राजपत्र अधिसूचना दिनांक 24 सितंबर, 2021

पीएलआई-वस्त्र के लिए योजना दिशानिर्देश दिनांक 28 दिसंबर, 2021

संशोधन राजपत्र अधिसूचना दिनांक 22 फरवरी, 2022

संशोधन राजपत्र अधिसूचना दिनांक 09.06.2023

संशोधन दिशानिर्देश दिनांक 09.06.2023

Related posts

Leave a Comment