नयी दिल्ली। दिल्ली से सांसद और ऐक्टर मनोज तिवारी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनोज तिवारी को हटाकर आदेश गुप्ता को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने जिसे दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है उनका नाम आदेश गुप्ता है। आदेश गुप्ता एक साल पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह चेहरा व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए आगे किया है। मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने जमीनी और दिल्ली से जुड़े नेता को अध्यक्ष बनाया है, जिसकी मांग काफी वक्त से चल रही थी। आदेश गुप्ता एक वक्त में ट्यूशन पढ़ाकर अपना घर चलाते थे।
इसके साथ ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मणिपुर के राज्य बीजेपी अध्यक्ष के रूप में विष्णु देव साईं और एस टिकेंद्र सिंह को नियुक्त किया है। एस टिकेंद्र सिंह के हाथों में मणिपुर की कमान दी गई है, तो वहीं विष्णु देव साईं को छत्तीसगढ़ बीजेपी का कार्यभार सौंपा गया है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह बड़ा बदलाव किया गया है। इस संबंध में पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक लेटर जारी किया गया है। बता दें कि मनोज तिवारी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा हो चुका था, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन कुछ दिनों के लिए टल गया था।