कोविड-19 टीकाकरण: 98वां दिन

देशभर में आज रात 8 बजे तक 27 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई, इसके साथ ही देश भर में कुल टीकाकरण आज 13.82 करोड़ से अधिक हो गया है।

आज रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 13,82,56,975 पहुंच गई।

इनमें 92,66,789 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 59,49,992 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,18,46,611 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 61,91,119 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 4,66,18,975 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 21,23,029 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,91,15,588 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 71,44,992 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

PIB

Related posts

Leave a Comment