मुंबई। बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के इस समय में इंटरनेट के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक बने हुए हैं। इंस्टाग्राम पर अपने शो ‘कोकी पूछेगा’ में उन्होंने कई लोगों का इंटरव्यू करते हुए लोगों का मनोरंजन किया। अब हाल ही में अपने कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो किस प्रकार की लड़की के साथ शादी करना चाहते हैं। कार्तिक ने कहा कि वो दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करना चाहते हैं।
Read More ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी का परिवार कोरोना की चपेट में
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं और हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में उन्होंने इस बात का खुलासा किया। इस दौरान उनसे इस बारे में सवाल किया गया कि वो शादी के लिए किस प्रकार की लड़की देख रहे हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया, “कोई दीपिका पादुकोण जैसी, जिस पर्सनालिटी के साथ वो रहती हैं, कोई ऐसा जिसे अपने हस्बैंड को सबके सामने लाने में बेहद गर्व महसूस होता है।”
इसी इंटरव्यू में एक फैन ने उनसे कहा कि वो कैटरीना कैफ के साथ अच्छे लगते हैं, क्या वो उनके साथ फिल्म करना चाहेंगे? इसपर कार्तिक ने कहा, “मैं दीपिका पादुकोण के साथ भी बेहतर लगता हूं। तो क्या बोलते हो? कार्तिक हाल ही में सारा अली खान के साथ फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आए थे। अब वो जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगे।