पत्रकार हत्या मामलाः अमेरिका ने सउदी के अधिकारियों के वीजा किए रद्द

t

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में तुर्की मीडिया के अनुसार जांचकर्ताओं को सऊदी वाणिज्य दूतावास की एक कार के अंदर से तीन सूटकेट मिले हैं जिसमें एक लैपटॉप और कपड़े रखे हुए थे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार की मौत के मामले में सऊदी अभियान की आलोचना की है। अमेरिका ने साथ ही सऊदी के कुछ अधिकारियों के वीजा को भी किया रद्द।

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में तुर्की मीडिया का कहना है कि जांचकर्ताओं को सऊदी वाणिज्य दूतावास की एक कार के अंदर से तीन सूटकेट मिले हैं, जिसमें एक लैपटॉप और कपड़े रखे हुए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्रकार की मौत के मामले में सऊदी अभियान की आलोचना भी की है। यही नहीं, खशोगी की हत्या में फंसे सऊदी के कुछ अधिकारियों के वीजा को अमेरिका ने रद्द कर दिया है। इस बीच खाशोगी के शरीर के कुछ हिस्से तुर्की में सऊदी अरब के काउंसिल के घर से मिलेन की खबरें मीडिया में आ रही है हालांकि अबतक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि पत्रकार जमाल ख़ाशोगी की हत्या का साज़िश कई दिन पहले रची गई थी। संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि तुर्की ने ऐसे कई सबूत जुटाए हैं जो बताते हैं कि सऊदी अरब के आलोचक ख़ाशोगी की हत्या ‘पूर्वनियोजित’ थी.

Related posts

Leave a Comment