पत्रकार खाशोज्जी मामला: ट्रंप ने की सउदी किंग से बात

dsfsd

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पत्रकार खाशोक्जी के लापता होने के पीछे हो सकता है हत्यारों की साजिश। ट्रंप ने सउदी किंग से की फोन पर बात। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो सऊदी किंग के साथ वार्ता के लिए हुए रवाना।

लापता पत्रकार जमाल खाशोज्जी के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटनाक्रम तेज़ी से बदल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल इस मामले में सऊदी अरब के शाह सलमान से बात की और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को तुरंत रियाद भेजा। हांलाकि सऊदी अरब के शाह ने इस घटना के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि लापता पत्रकार कुछ शरारती हत्यारों का शिकार हो गए है। साठ वर्षीय सऊदी पत्रकार खाशोज्जी को अंतिम बार तब देखा गया जब दो अक्टूबर को वह इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश कर रहे थे। वह वहां अपनी शादी के संबंध में दस्तावेज लेने गये थे।

Related posts

Leave a Comment