देश की सबसे बड़ी विशिष्ट-क्षेत्र आधारित हरित वित्तीय एनबीएफसी, भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अब तक का सर्वाधिक ऋण स्वीकृति और ऋण संवितरण स्तर हासिल किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान 37,354 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किये हैं और 25,089 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये हैं। इससे ऋण पुस्तिका में 26.71% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो अब 59,650 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, इरेडा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा: “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इरेडा की रिकॉर्ड ऋण स्वीकृतियां और ऋण संवितरण देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह उपलब्धि, हमारे हितधारकों, व्यापार-साझेदारों और निवेशकों के अमूल्य समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाती। हम भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देकर खुश हैं और आने वाले वर्षों में अपने प्रभाव को और बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।”