IRCTC देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्‍ठ भारत पहल को बढ़ावा देने के किये भारत गौरव पर्यटन रेलगाड़ी की शुरुआत करेगा

IRCTC देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्‍ठ भारत पहल को बढ़ावा देने के किये भारत गौरव पर्यटन रेलगाड़ी की शुरुआत करेगा

देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्‍ठ भारत पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से भारतीय रेलवे, IRCTC के सहयोग से भारत गौरव पर्यटन रेलगाड़ी की शुरुआत करने जा रहा है। यह रेलगाड़ी कल छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल-सीएसएमटी से शुरू होकर मुंबई, पुणे, सोलापुर, गुंटक्‍कल, रेनीगुंटा, रामेश्‍वरम, मदुरई, कन्‍याकुमारी, कोचुवेल्लि जैसे जाने-माने स्‍टेशनों से होते हुये 25 नवम्‍बर को वापस सीएसएमटी पहुंचेगी।

इकोनॉमी, कम्‍फर्ट और डीलक्‍स श्रेणी वाली इस रेलगाड़ी का उद्देश्‍य घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध संस्‍कृति और धार्मिक विरासत के दर्शन कराना है। यात्रियों के चढ़ने और उतरने के लिए यह रेलगाड़ी थाणे, पुणे, सोलापुर, कन्‍याकुमारी और अन्‍य प्रमुख स्‍टेशन पर रुकेगी। इस पर्यटन रेलगाड़ी के पैकेज में भाड़ा, भोजन, ठहरना और परिवहन जैसी सेवाएं शामिल होंगी।

Related posts

Leave a Comment