कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते पूरी दुनिया थम सी गई है। पिछले कुछ महीनों में तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स भी स्थगित हो चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह टूर्नामेंट भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। लॉकडाउन के चौथे चरण में देश में तमाम छूट मिलीं और अब लॉकडाउन का पांचवां चरण शुरू हो चुका है। लॉकडाउनके पांचवें चरण में अनलॉक 1.0 की घोषणा हुई है और इसके साथ ही इस साल आईपीएल का आयोजन कराने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।
तो जानिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का इसको लेकर क्या कहना है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अगर आईपीएल इस साल होता भी है, तो वेन्यू को लेकर अभी भी संदेह की स्थिति पर बरकरार है। गांगुली ने कहा कि आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी क्योंकि बोर्ड को आधिकारिक तौर पर इस पर चर्चा करनी है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘अगर आईपीएल होता भी है, तो हमें यह देखना होगा कि कहां इसको कराया जा सकता है। भारत इस टूर्नामेंट को होस्ट कर सकता है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि एनवॉयरमेंट सुरक्षित हो। अभी तो फिलहाल हम इस स्थिति में नहीं हैं कि कुछ भी बोल सकें। हमें अभी आधिकारिक तौर पर चर्चा करनी होगी आईपीएल के शेड्यूल को लेकर। अभी लोगों की जान बचाना और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना सबसे ज्यादा जरूरी है।’
गांगुली ने इसके अलावा बताया कि वो लॉकडाउन के दौरान किस तरह अपना समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने घर पर परिवार के साथ हूं। कोरोना वायरस से लोग जिस तरह से जूझ रहे हैं, उसे देखकर मैं परेशान हूं। मुझे नहीं पता कि मेरे चैरिटी फाउंडेशन से कितने लोगों की मदद हो पाई, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं। हम सभी इस मुश्किल परिस्थिति में अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिस कर रहे हैं।’