तेज़ी से विकसित हो रहे भारत में इलेक्ट्रॉनिक कचरा यानि ई-वेस्ट की समस्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस समस्या से निपटने के लिए कैसी हो हमारी रणनीति? इसके मद्देनजर पहली बार शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस मनाया गया.
इस मौके पर राजधानी दिल्ली में भी एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य फोकस था ‘ई-कचरा प्रबंधन: कल, आज और कल’
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि भारत सरकार हर तरह के कचरे को वेल्थ में बदलने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है.