नौसैना के जहाज आईएनएस सुमेधा ने ईरान की मछली पकडने वाली नौका अल-कंबर को समुद्री लुटेरों से मुक्त करा लिया है। जहाज का अपहरण करने वाले नौ डाकुओं को आत्मसमर्पण के लिए बाध्य किया गया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए भारत लाया जा रहा है।
आईएनएस सुमेधा ने आईएनएस त्रिशूल के साथ मिलकर कल तड़के ईरान के जहाज अल-कंबर को बीच समुद्र में रोका और उसे समुद्री लुटेरों से मुक्त कराने में सफलता हासिल की।