राजस्थान में सियासी संकट के बीच भारतीय ट्राइबल पार्टी ने कांग्रेस से समर्थन वापस लिया

भारतीय ट्राइबल पार्टी ने राजस्थान में अपने दोनों विधायकों को कहा है कि वे विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में भाग नहीं लेंगे। पहले इन दोनों विधायकों का समर्थन अशोक गहलोत सरकार को अपना समर्थन दिया था।

पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने दोनों विधायकों को निर्देश दिया है कि फ्लोर टेस्ट (Floor Test) की स्थिति में वे हिस्सा नहीं लेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेशभाई सी. वसावा ने साफ कहा है कि पार्टी के विधायक ना तो कांग्रेस और ना ही भाजपा के लिए वोट करेंगे.

साथ ही ना तो अशोक गहलोत और ना ही सचिन पायलट को वोट देने के निर्देश दिये गये हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनों विधायकों को ये भी चेतावनी दी है कि अगर पार्टी के व्हिप की अनदेखी की गई, तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment