तुर्की में भारतीय मुक्केबाज़ों ने जीते गोल्ड

boxing news

भारतीय महिला मुक्‍केबाज सिमरनजीत कौर, मोनिका और भाग्यवती कचारी ने तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट टूर्नमेंट में अपने-अपने वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीते।

भारतीय महिला मुक्‍केबाज सिमरनजीत कौर, मोनिका और भाग्यवती कचारी ने तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट टूर्नमेंट में अपने-अपने वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीत लिए हैं। सिमरनजीत ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में तुर्की की सेमा कालिस्कन को हराकर खिताब अपने नाम किया। मोनिका ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में तुर्की की आयसे केगिरर को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता, जबकि भाग्यवती ने 81 किलोग्राम वज़न वर्ग में मेजबान देश की सलमा काराकोयुन को हराया।

Related posts

Leave a Comment