भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आज से

cr

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में आज से पहला टेस्ट मैच शुरु हो रहा है। मुंबई के 18 वर्षीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपना डेब्यू करेंगे। भारत ने पहली बार मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट के मैदान पर आज से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम पिछले 24 वर्ष से भारत की सरजमी में पहली बार टेस्ट मैच जीतने की कोशिस करेगी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली, जबकि भारत की नजर इस सीरीज को जीत कर नंबर वन रैंकिग को बरकरार रखने की होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। वेस्टइंडीज पिछले 24 साल से भारत में टेस्ट नहीं जीत सकी है। ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे। उनकी यह कोशिश भी होगी कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत का शीर्ष स्थान बरकरार रहे।

वेस्टइंडीज की टीम भारत में 24 साल से कोई टेस्ट नहीं जीती। उसे पिछली जीत 1994 में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक मोहाली में खेले गए टेस्ट में मिली थी। तब उसने टीम इंडिया को 243 रन से हराया था, मोहाली टेस्ट के बाद से वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ भारत के घरेलू मैदान पर 19 टेस्ट खेल चुका है जिसमें से वेस्टइंडीज को एक में भी जीत नही मिली। वेस्टइंडीज ने भारत में 45 टेस्ट खेले हैं, इनमें से 14 जीते और 11 हारे 20 मैच ड्रॉ रहे।

हमेशा की तरह इस टेस्ट मैच में भी भारत की बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रही है चेतेश्वर पुजारा, अजिक्य रहाणे और विराट कोहली भारत के मध्यक्रम को मजबूती देंगे। जबकि मोहम्मद शमी तेज  गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जिनका साथ देंगे उमेश यादव ..स्पिनरों में कुलदीप यादव और आरअश्विन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

जबकि बात वेस्टइंडीज की करें तो हाल ही में अपने घरेलू मैदान  पर बांग्लादेश को टेस्ट मैच में हरा कर टीम के हौंसले बुलंद है पर भारत में वेस्टइंडीज का खराब रिकॉर्ड और भारत का अपने घर पर शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। भारतीय टीम टेस्ट में अपने दो नियमित ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय के बिना उतरेगी। लोकेश राहुल का खेलना तय माना जा रहा है। 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था

Related posts

Leave a Comment