जवानों की शहादत पर भारत ने जताया कड़ा एतराज

sainik

भारत ने सीमापार से पाकिस्‍तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश के दौरान भारतीय सैनिकों के शहीद होने के मुद्दे पर पाकिस्‍तान से कड़ा विरोध किया। जम्‍मू कश्‍मीर के सुंदरबनी सेक्‍टर में रविवार को यह घटना हुई थी। विदेश मंत्रालय ने नई दिल्‍ली के पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी को बुलाकर इस घटना पर विरोध पत्र सौंपा।

भारत ने पाकिस्तान को आंतकवाद रोकने के लिये एक बार फिर से कड़ा संदेश दिया है… विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुलाकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है… इस साल अभी तक पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के संधर्ष विराम उल्लघन की 1500 से ज्यादा घटनाए कर चुका है जिसका भारतीय फौज ने कड़ा जबाव दिया है।

जम्मू कश्मीर में सीमा पर पाक की हरकत पर भारत ने कडी नाराजगी जतायी है । मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश  की घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कहा, ”यह सूचित किया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी सशस्त्र घुसपैठियों को मार गिराया और पाकिस्तान सरकार को अपने नागरिकों के शव लेने चाहिए।”

गौरतलब है कि सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद रविवार को हुई मुठभेड़ में दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए तथा तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे।  विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की इस उकसावे की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा – इससे आतंकवाद को मदद देने तथा बढ़ाने में पड़ोसी देश की मिलीभगत का पता चलता है और भारत के साथ रचनात्मक संबंधों का प्रचार करने तथा शांति की आकांक्षा के उसके कपटी दावों का खोखलापन उजागर होता है।

इससे पहले सेना ने भी सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी सरजमीं पर आतंकवादियों को रोकें। भारत ने  पाकिस्तानी अधिकारियों को नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के होने वाली संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर गंभीर चिंता जतायी है ।  विदेश मंत्रालय ने कहा, ”शांति बनाए रखने के लिए संयम बरतने और 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने के निरंतर अनुरोधों के बावजूद पाकिस्तानी सेना ने 2018 में अभी तक नियंत्रण रेखा और अंतराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघनों की 1,591 घटनाओं को अंजाम दिया।” भारत ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह किसी भी रूप में भारत के खिलाफ आतंकवाद के समर्थन के लिए अपनी सरजमीं का इस्तेमाल ना करने देने के वादे को निभाए।

 

प्रधानमंत्री नई दिल्ली में आईटी पेशेवरों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में आईटी पेशेवरों और इलेक्ट्रानिक मेनुफैक्‍चरिंग व्यवसायियों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित, एक पोर्टल और ऐप करेंगे जारी, इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने में मिलेगी मदद, वीडियों कांफ्रेंसिंग के ज़रिए करीब 100 स्थानों पेशेवरों के जुड़ने की संभावना।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में देशभर से सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्‍ट्रोनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग व्‍यवसायियों और प्रमुख उद्योगपतियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इसमें देशभर से लगभग सौ जगहों से व्‍यवसायियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और ऐप जारी करेंगे। सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा। इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्‍पर सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी। पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।

 

छत्तीसगढ़: पहले चरण के चुनाव के लिए 421 नामांकन

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिए भरे गए 421 नामांकन, मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव से दाखिल किया नामांकन।

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन 18 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो सौ तीस नामांकन पत्र भरे गए जबकि इस चरण के लिए कुल 421 उम्मीदरों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज़ होती जा रही है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन यानि मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनंदगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। वहीं कांग्रेस की तरफ से उम्‍मीदवार करूणा शुक्‍ला ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री रमन सिंह का मुकाबला यहां कांग्रेस की उम्‍मीदवार करूणा शुक्‍ला से है।

नामांकन दाखिल करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उम्मीद जताई कि आने वाले चुनाव में राजनंदगांव की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर भरोसा किया है और मैं उनके विश्वास पर खरा उतरुंगी।

दरअसल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं। राजनैतिक पार्टियां इन राज्यों में जोर शोर से चुनावी तैयारियों में लगी हुई हैं। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और वहां 12 और 20 नवम्‍बर को दो चरणों में चुनाव कराया जायेगा। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां भी चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां पूरा दम खम लगा रही हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने यहां घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया लेकिन उनके बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला।

अगर तेलंगाना की बात की जाए तो यहां चुनावी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत की अगुवाई में चुनाव आयोग की टीम राज्य के तीन दिन के दौरे पर है। मंगलवार को टीम ने् मतदाता सूची की समीक्षा, सोशल मीडिया की निगरानी,  ईवीएम और वीवीपैट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने सम्बंधी तैयारियों का जायज़ा लिया । बुधवार को चुनाव आयोग एक संवाददाता सम्मेलन के ज़रिए अपनी तैयारियों की जानकारी देगा।

Related posts

Leave a Comment