उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिल होने वाले कई विद्यार्थियों की भाषा की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आई.आई.टी. बाम्बे ने उडान परियोजना की आज शुरूआत की। इस परियोजना से इंजीनियरिंग और अन्य विषयों से संबंधित पाठय पुस्तकों और अन्य पाठय सामग्री का अनुवाद किया जा सकेगा। हिंदी दिवस के अवसर पर इस परियोजना के वर्चुअल उदघाटन में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ० कृष्णास्वामी विजय राघवन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस परियोजना की परिकल्पना आई आई टी बाम्बे के कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर गणेश रामाकृष्णन ने की है। प्रो० गणेश और उनके दल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित अनुवाद पारिस्थितिकी बनाई है जिससे इंजीनियरिंग की पाठय पुस्तकों और पाठय सामग्री का अनुवाद किसी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले समय के छठे भाग में किया जा सकेगा।