CISCE बोर्ड ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी करेगा. रिजल्ट काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी होंगा.
रिजल्ट की घोषणा को लेकर बोर्ड ने गुरुवार, 9 जुलाई को नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार, आईसीएसई बोर्ड आज दोपहर 3 बजे दोनों कक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा करेगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ICSE, ISC Results 2020 ऐसे करें चेक
छात्र सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ICSE या ISC का चयन करें.
नया पेज खुलेगा, यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें,
रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.
SMS के जरिए रिजल्ट ऐसे चेक कर पाएंगे
अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने में दिक्कत आए तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी ICSE या ISC के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें.
10वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें –
ICSE 1234567
12वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें –
ISC 1234567