अमेरिका में निकोलस तूफान की तीव्रता कम हुई

अमेरिका में टेक्सास तट पर पहुंचने के बाद निकोलस तूफान की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन तेज बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है। तीन लाख 60 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है। राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने लुइसियाना में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

यह तूफान इडा के कुछ ही हफ्तों बाद आया है, जिसे अमेरिका का अब तक का पांचवां सबसे ताकतवर तूफान माना जा रहा है। तूफान से दर्जनों लोग मारे गए हैं और लुइसियाना के लाखों घरों की बिजली बंद हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार निकोलस तूफान के कारण 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं और इससे टेक्सास तट और ऊपरी लुइसियाना में पांच से दस इंच वर्षा की आशंका है।

दोनों राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और टेक्सास के कॉरपस क्रिस्टी और ह्यूस्टन शहर के हवाई अड्डों पर सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

Related posts

Leave a Comment