गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों को रोहिंग्याओं की गतिविधि पर नजर रखने के दिए हैं निर्देश , उनकी बॉयोमैट्रिक समेत निजी जानकारी हासिल करने के भी आदेश ताकि भविष्य में वो न हासिल कर सकें कोई दस्तावेज
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में आयोजित राज्य परिषद् की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों को रोहिंग्याओं की गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि उनकी बॉयोमैट्रिक समेत निजी जानकारी हासिल करने की भी सलाह दी है ताकि भविष्य में वो कोई दस्तावेज न हासिल कर सकें।
उन्होंने कहा केरल में प्राकृतिक आपदा में राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है।