सरकार ने कच्चे पामऑइल, सोयाबीन और सनफलॉवर तेलों पर ढाई प्रतिशत आधारभूत शुल्क समाप्त कर दिया है, ताकि खाद्य तेल के मूल्यों में पिछले एक वर्ष से चली आ रही तेजी को रोका जा सके। कच्चे पाम ऑइल पर कृषि- अधिभार को 20 प्रतिशत से घटाकर साढे सात प्रतिशत, तथा कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सनफलॉवर तेल पर इस अधिभार को घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
रिफाइंड पामोलिन तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सनफलॉवर तेल पर आधारभूत शुल्क साढ़े 32 प्रतिशत से घटाकर साढ़े 17 प्रतिशत कर दिया गया है।
खाद्य तेलों के मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पाम ऑइल, सनफलॉवर और सोयाबीन तेल पर आयात शुल्क को तर्कसंगत बनाया है। इसके अलावा राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरीवेटिव एक्सचेंज- एनसीडीईएक्स पर कच्चे तेल की फ्यूचर्स ट्रेडिंग को स्थगित कर दिया गया है और भंडारण सीमा लागू कर दी गई है।