पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, “सुशासन दिवस” के रूप मे मनाई जा रही है जयंती

atal ji

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है, अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धासुमन करेंगे अर्पित, देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन।

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अटल जी की समाधि – सदैव अटल आज नई दिल्ली में राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। यह समाधि एक कवि, मानवतावादी राजनेता और एक महान नेता के रूप में उनके व्‍यक्तित्‍व को दर्शाती है। विविधता में एकता का संदेश देने वाली इस समाधि के केंद्रीय मंच में नौ चौकोर काली पॉलिश वाले ग्रेनाइट के ठोस पत्‍थर के ब्‍लॉक लगे हैं, जिसके केन्‍द्र में एक दीया रखा गया है – यह नौ की संख्‍या नवरसों,नवरात्रों और नवग्रहों का प्रतिनिधित्‍व करती है। नौ चौकोर पत्‍थरों की इस समाधि का मंच एक गोलाकार कमल के आकार में है। नौ चौकोर मंच तक चार प्रमुख दिशाओं से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए सफेद मिश्रित टाइलों से मार्ग बनाये गये हैं ताकि फर्श गर्म न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। 

Related posts

Leave a Comment