मिथुन राशिफल 2019 नव वर्ष मिथुन राशि वालों के लिये यह साल सामान्य रहने वाला है
1.मिथुन राशिफल 2019 नव वर्ष मिथुन राशि वालों के लिये यह साल सामान्य रहने वाला है। इस साल करियर में कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। साल के प्रारंभ में आपको अनुशासित रहने की सलाह दी जाती है रिलेशनशिप में और रिश्ते में बैलेंस बनाए रखें। मिथुन राशि द्विस्वभाव वाली राशि है। इस राशि के जातक बुद्धिजीवी और स्वतंत्र होते हैं, साथ ही ये लोग प्यारे और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं।आपके जीवन में खुशियां लाने के योग बना रहे हैं। दांपत्य जीवन की परेशानियों से निजात मिलेगी, रोमांटिक लाइफ में भी आपको अपने पार्टनर से लाभ मिल सकता है। भाग्य का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा। इस समय आप बड़ी परेशानियों से उभर सकते हैं।परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। विवाह के इच्छुक जातकों के लिये विवाह के योग बनेंगें। फाइनेंशियल कंडीशन को नियंत्रण में रखने के लिये आवश्यक है कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। जो जातक विदेश जाने के इच्छुक हैं उन्हें अपने प्रयास में इस समय सफलता मिल सकती है। लेकिन आर्थिक मोर्चे पर आपको इस साल कोई बड़ी सौगात मिल सकती है। वर्ष के अंतिम दिनों में इस साल आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। वर्ष का अंत आपके लिये सुखद रहेगा है।
2.मिथुन राशिफल 2019 आर्थिक जीवन इस साल आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। समय पर सब कुछ संभालने में कामयाब रहेंगें। साल की पहली तिमाही में आपको आर्थिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक मोर्चे पर इस साल आप कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आप धन अर्जित और संचय करने में सफल रहेंगे। व्यापार में नए-नए आइडिया आपके आर्थिक लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे। साल में आपका फ़ानैंशियल स्टेट्स मजबूत होगा। समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपकी आमदनी में वृद्धि संभव है। कंपनी अथवा संस्था के द्वारा आपको कोई बड़ा तोहफ़ा भी मिल सकता है। इसके अलावा साल के अंत यानी नवंबर-दिसंबर में भी आपको इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के विभिन्न अवसर मिलेंगे। आय के साथ-साथ आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। कोशिश करें कि आमदनी और ख़र्चों में एक प्रकार का बैलेंस बना रहे। आपको आर्थिक जीवन में निराशा भी हाथ लग सकती है परंतु इस समय घबराएं नहीं, बल्कि अच्छे वक़्त का इंतज़ार करें।
3.मिथुन राशिफल 2019 पारिवारिक जीवन इस साल मिथुन राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन परिवार के साथ मिले-जुले संबंध रहेंगें। पारिवारिक संबंधों में आपसी समझ बढ़ेगी। परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपको मदद मिलेगी। इस साल ऐसे कई मौके आएंगे जब आप अपने पार्टनर के साथ बहुत अच्छे पल बिताएंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं यह समय विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में खुशियां लाने वाला रह सकता है। अविवाहित सिंगल जातकों को भी अपना पार्टनर मिल सकता है। यह फिर किसी खास से एक पोजिटिव रिस्पोंस आपको मिलता नज़र आयेगा। लेकिन जल्द ही आपके लिये यह सब किसी ख्वाब जैसा भी हो सकता है। मिथुन राशि के जातकों को जीवन साथी के साथ कुछ मन मुटाव जैसी स्थिति रहेगी। उनके सेहत में इस दौरान कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा। हालांकि परिवार में उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियाँ भी आएंगी जिनका आपको सामना करना पड़ेगा, परंतु ज़्यादातर मौक़ो में घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। परिवार में ख़ुशियाँ आएंगी। हो सकता है इस समय घर में कोई धार्मिक कार्य का आयोजन हो। यह समय भी आपके लिये रोमांटिक लाइफ में सुखशांति लाने के संकेत कर रहा है जिससे आपके लिये 2019 का समापन खुशहाली वाला रहेगा।
4.मिथुन राशिफल 2019 शिक्षा इस वर्ष आपको शिक्षा के क्षेत्र उपलब्धि हासिल होगी। यह साल अच्छा रहेगा। इस वर्ष छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। साल के प्रारंभ में आपको अनुशासित रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। उनका मुख्य ध्यान अपनी पढ़ाई की ओर रहेगा। पढ़ाई में सफलता के लिए आपका दृढ़ निश्चय बना रहेगा। पढ़ाई में आपकी मेहनत और लगन आपके भविष्य का रास्ता तय करेगी। उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का चयन किया जाए तो इससे भविष्य संवर सकता है। शिक्षा के प्रति आपका लगाव देखने लायक होगा। शिक्षा हेतु सहपाठी एवं गुरुजनों के द्वारा आपको हर संभव मदद मिलेगी। आप बड़ी से बड़ी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। जो जातक किसी कॉम्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं आप सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग या रचनात्मक और बौद्धिक कौशल वाले विषयों में बेहतर प्रदर्शन में सक्षम होंगे। आप कला या फैशन से संबंधित विषयों में ध्यान केंद्रित कर उनमें भी प्रगति कर सकते हैं। अध्ययiन में अधिक समय व्यतीत करने के साथ ही आपको उच्च शिक्षा में सफलता मिल सकती है। शुरूअात में अापको कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन सफलता प्राप्ति के लिए अपने लक्ष्य ध्यान देना होगा। समय बर्बाद किए बिना अपने कॅरियर के लिए कार्य योजना भी तैयार करना चाहिए। कुल मिलाकर यह साल आपके कॅरियर और शिक्षा के लिए बेहतर साबित होगा। इस वर्ष उनको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। विद्यार्थियों के लिए ये वर्ष उम्दा रहेगा।
5.मिथुन राशिफल 2019 करियर साल के शुरुआती माह आपके लिये काफी अच्छी ग्रोथ के संकेत कर रहे हैं। यह साल आपके करियर के लिए अच्छा हो सकता है। इस साल आप करियर के मामले में काफी सोच समझकर कदम उठाएंगें। करियर ग्रोथ के लिये आप कुछ नये बदलाव अपनी कार्यशैली में कर सकते हैं। करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको नए-नए विचारों को सृजन करना होगा। किसी के मार्गदर्शन से आपका कल्याण हो सकता है। कार्यस्थल पर भी आप अपनी सूझ-बूझ व कार्यशैली से अपने सहकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित कर सकते हैं वरिष्ठ कर्मियों की सलाह भी आपके काम आएगी। किसी चीज़ में सफलता पाने के लिए शोर्टकट का रास्ता न अपनाएं। इसमें आपको तात्कालिक लाभ मिल जाए परंतु लंबे समय तक यह आपके काम नहीं आएगी, इसलिए अधिक से अधिक मेहनत करें। इस दौरान आपकी सैलरी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। क़ामयाबी मिलने पर अहंकार को अपने व्यक्तित्व में बिल्कुल भी जगह न दें और अपने अंदर कामयाबी की भूख जगाए रखें। करियर में असफलता मिलने पर निराश होने की बजाय और अधिक परिश्रम करें। आपको करियर के क्षेत्र में इस साल नई ऊचाइंयों पर लेकर जा सकता है। जो जातक इस साल सरकारी नौकरी पाने के लिये प्रयासरत रहेंगें उन्हें अपने प्रयास में सफलता मिल सकती है। जो जातक स्वयं का व्यवसाय खड़ा करना चाहते हैं उनके लिये भी यह साल काफी अच्छा रहने के आसार हैं। बाकि समय के साथ-साथ आपको उतार-चढ़ावों से भी गुजरना पड़ सकता है। जो कि आपके लिये तरक्की के योग बना रहा है। कुल मिलाकर वर्षांत पर आप स्वयं को एक नये मुकाम पर या उसके नजदीक खुद को खड़ा देख सकते हैं।
6.मिथुन राशिफल 2019 प्रेमजीवन यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए ख़ास रहेगा।साल के प्रारंभ में आप ऐसे मौक़े की तलाश में रहेंगे जिसमें प्रियतम के साथ बैठकर उनसे दिल की कहे सकें।आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।आप अपने लव पार्टनर के साथ समय का आनंद लेंगे।दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। इस साल आप लोगों पर अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं। अपनी बातों से उन्हें प्रभावित कर सकते हैं। जिनमें से कुछ आपके बहुत करीब भी आ सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि इस साल अंहकारी प्रवृति से बचें व दूसरों की भावनाओं की कद्र करें। इस समय आपके मन में कामुक विचार आ सकते हैं हालांकि इन विचारों पर आपको नियंत्रण रखना होगा। प्यार के मामले में घर वाले आपत्ति जता सकते हैं परंतु बाद में उनको भी आपका रिश्ता मंजूर होगा।यह समय भी आपके लिये रोमांटिक लाइफ में सुखशांति लाने के संकेत कर रहा है जिससे आपके लिये 2019 का समापन खुशहाली वाला रहेगा।
7.मिथुन राशिफल 2019 स्वस्थ्य इस वर्ष स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। परंतु साल के प्रारंभ यानी जनवरी में आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य इस साल थोड़ा ढ़ीला रह सकता है। स्किन व पेट संबंधी दिक्कतों से आपको झूझना पड़ सकता है। इस दौरान आप चुस्त-दुरुस्त रहेंगे। हालांकि बीच-बीच में छोटे-मोटे कारण से तबियत ख़राब रह सकती है।आपको स्किन प्रोब्लम का ध्यान रखें, लापरवाही न बरतें, लक्षण दिखाई देते ही चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें। आप ख़ुद को तरोताज़ा बनाए रखेंगे। मनोरंजन से आप अपने तनाव को दूर करेंगे। अपने आपको फिट रखने के लिए आप किसी योगा क्लब अथवा जिम आदि से जुड़ सकते हैं। इस बीच एक बात पर अवश्य ध्यान दें, स्वस्थ्य काया के लिए स्वस्थ्य दिनचर्या का पालन आवश्यक है। मतलब आपको समय सोना, पर्याप्त नींद लेना और समय पर उठना चाहिए। इसके साथ-साथ समय पर खाना-पीना भी आवश्यक है। कुल मिलाकर स्वास्थ्य राशिफल 2019 के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये उतार-चढ़ाव के संकेत कर रहा है।
उपाय
- प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पूजा-पाठ करने वाले घरों में लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही भगवान को भोग लगाने के बाद ही भोजन करना चाहिए।
- जो कमाएं, उसका कुछ हिस्सा परोपकारिक व धार्मिक कार्यों में ज़रूर लगाएं। छल या धोखे से पैसा न कमाएं। पराए धन पर नज़र न रखें और ना ही किसी का मुफ्त का सामान रखें वरना आज नहीं तो कल आपको उसका उधार चुकाना ही पड़ेगा।
- हरा रंग इसका प्रतिनिधित्व करता है। इस दिशा में हरे रंग की चीज़ों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने से हमारे जीवन में धन संपदा की बढ़ोत्तरी होती है। आर्थिक स्थिति मज़बूत होती जाती है व भव्य जीवनशैली प्राप्त होती है।
- श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित करके गणेश चालीसा का रोज पाठ करे |
- नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें और भगवान विष्णु की पूजा करें।
- गौ माता को हरा चारा और हरी सब्ज़ियाँ खिलाएं तथा किसी गौशाला में यथाशक्ति दान करें।
- अपनी बहन, मौसी अथवा बुआ को हरे रंग की साड़ी तथा हरे रंग की चूड़ियां बुधवार के दिन भेंट करें।