G-20 देशों के व्‍यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक आज केवडिया में सम्‍पन्‍न हुई

G-20 देशों के व्‍यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक आज केवडिया में सम्‍पन्‍न हुई

जी-20 देशों के व्‍यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक आज केवडिया में सम्‍पन्‍न हुई। वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओ को बताया कि दो दिवसीय विचार-विमर्श के दौरान प्रतिनिधियों ने व्यापार से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे व्यापार दस्तावेजों के डिजिटलीकरण और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग के एकीकरण पर आम सहमति बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकृत दस्तावेज़ वैश्विक व्यापार में आसानी सुनिश्चित करेंगे।

भारत की अध्‍यक्षता में वैश्विक व्यापार और निवेश से संबंधित मुद्दों के प्रस्तावों को अपनाने पर जी-20 देशों के बीच आम सहमति बनाने के लिए तीन दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभिन्न जी-20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 75 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वैश्विक प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर जयपुर में होने वाली जी20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए एक मसौदा तैयार किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment