राफेल सौदे पर भारत सरकार के रुख का फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रां ने किया समर्थन, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सही, राफेल पर दोनों सरकारों के बीच हुई चर्चा, कहा- भारत और फ्रांस के बीच रक्षा साझेदारी बहुत मजबूत
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां ने राफेल मामले पर भारत के रुख को सही बताया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार से सरकार के बीच हुई बातचीत थी और मैं सिर्फ उस बात की तरफ इशारा करना चाहूंगा जो पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत स्पष्ट तौर पर कहीं। उन्होंने कहा कि यह अनुबंध एक व्यापक ढांचे का हिस्सा है जो भारत और फ्रांस के बीच सैन्य एवं रक्षा गठबंधन है।