डॉ. हेमंत ब्रोकर कर रहे हैं लोगों का मुफ्त इलाज, फ्रिक्वेंसी डिवाईस से लोगों को बना रहे हैं निरोग

sda

डॉ. हेमंत ब्रोकर से जो लाखों लोगों का ईलाज अपनी इस ख़ास फ्रिक्वेंसी डिवाईस के जरिए कर रहे हैं। अहमदाबाद में रहने वाले डॉ. हेमंत ब्रोकर पिछले 35 वर्षों से मुफ्त में Alternative Medicine के जरिए लोगों का ईलाज कर रहे है।

डॉ. हेमंत ब्रोकर ने इन फ्रिक्वेंसी मशीनों को यूएसए और जर्मनी के वैज्ञानिकों के रिसर्च के आधार पर इसे तैयार किया है, इसमें फ्रिक्वेसी सेट की जाती है, जो 30 मिनट तक सतत चालू रहती है, और धीर-धीरे इस फ्रिक्वेंसी को बढ़ाया जाता है। इस मशीन से डॉ. ब्रोकर अब तक लकवा, मानसिक रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटिज, माइग्रेन, घुटने के दर्द, मांपेशियों के दर्द को ठीक कर चुके हैं।

अमरेली के रहने वाले 11 वर्ष के पार्थ मैसुरिया, जिन्हें दो साल पहले भारी बुखार आने के बाद कुछ दिनों में बुखार तो उतर गया लेकिन लगातार हिचकी आती रही। पार्थ को 1 मिनट में 8 हिचकियां आती थी। हालत ये हो गयी थी कि वो चल-फिर भी नहीं पाते थे. बाद में पता चला कि उन्हें गंभीर Neurological disorder हो गया है। काफी ईलाज कराया पर पार्थ की हालत में सुधार नहीं हुआ तो पार्थ के पिता दिनेश भाई ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पार्थ की इच्छामृत्यु की मांग की।

इसी दौरान पार्थ की इस बीमारी की बात अहमदाबाद स्थित डॉ़. हेमंत ब्रोकर को भी पता चली और उन्होंने तुरंत ही अपने बनाए हुए खास frequancy device पार्थ के ईलाज के लिए दे दिए। उस मशीन के उपयोग से पार्थ की तबीयत में सुधार होने लगा तो पार्थ के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

हेमंत ने ऐसे अनेक लाईलाज रोगों का भी ईलाज मुफ्त किया है जिससे लोग 10 से 15 साल तक ग्रस्त रहे हैं और वो भी एक छोटी सी फ्रिक्वेंसी मशीन से जो तकरीबन 5000 रोगों का ईलाज करने में सक्षम है. डॉ. हेमंत आज कई ऐसे परिवारों में खुशी का पर्याय बन चुके है जिन्होंने स्वस्थ होने की आस ही छोड़ दी थी।

Related posts

Leave a Comment