हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हालात गंभीर

jm

भारी बारिश और बाढ़ से हिमाचल, पंजाब, और जम्मू काश्मीर में जन जीवन अस्त व्यस्त, 11 लोगों की मौत, हिमाचल में भारी बर्फबारी से हालात हुए और खराब। वायुसेना ने प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

लगातार और तेज़ बारिश देश के पहाड़ी इलाकों में कहर बरपा रही है।  भारी बारिश से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 11 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में भारी बाढ़ से हालात बेहद खराब है। उफनती ब्यास नदी का पानी कहर बरपा रहा है। तमाम सडकें और हाईवे बह गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कांगड़ा जिले में ब्यास नदी पर बने पोंग बांध के द्वार खोले जा सकते हैं, क्योंकि नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान और बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। राज्य के सभी जिलो में 24 घंटे चलने वाले आपातकालीन सेंटर खोले गये है। रोहतांग दर्रे में कल चार इंच से भी ज्यादा बर्फ गिरी। हिमपात के बाद कुंज़ुम दर्रा बंद करना पड़ा। मनाली के आसपास के इलाकों में लगातार बर्फ गिर रही है। राज्य के  विभिन्न इलाकों में करीब 2000 लोग फंसे हुए हैं। लेह-मनाली मार्ग अगले 48 घंटे के लिए एहतियातन यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। कुल्लू, सिरमौर,ऊना,हमीरपुर,चम्बा , कांगड़ा, सोलन और लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने खराब मौसम के कारण आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। सेना और राहत एजेंसिया बर्फबारी में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

जम्मू कश्मीर में कई ईलाको में भारी बारिश के बाद हालात चिंताजनक बने हुए है। भारी बारिश के बाद राज्य के डोडा जिले में हुई एक घटना के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कल ज़बरदस्त बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान में सामान्‍य से 11 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखने को मिली। हरियाणा में भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान के भी कई जिलो में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली एनसीआऱ में भी बारिश का सिलसिला जारी है ।

कुल्लू मनाली में भारी बाढ़ से हालात बेहद खराब है  । उफनती नदी का पानी कहर बरप रहा है। तमाम सडकें और हाईवे बह गए हैं । राज्य के अलग अलग स्थानो पर सैकड़ो लोग फंसे हुए है भारी बारिश के बाद कुछ राजमार्गो पर भूस्खलन के बाद कई वाहन और उसमें कई लोग भी फंस गये है। राज्य के 12 जिलो में शिक्षण संस्थान 25 तारीख तक बंद रहेगे। चंबा के होली ईलाके में ब़डी संख्या में  बच्चे फंस गए । राज्य के सभी जिलो में 24 घंटे चलने बाले आपातकालीन सेंटर खोले गये है। तो आपदा में फंसे लोग हेल्पलाईन नंबर 1070 से भी मदद ले सकते है। हालांकि खराब मौसम की वजह से राहत काम में दिक्कते आ रही है लेकिन सभी राहत ऐजेंसियां अलर्ट पर है। इस बीच राज्य के कुछ ऊपरी हिस्सो में फोन सेवाए भी बाधित हुई है। चंबा के ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल और बालू पुल में दरारें आ गई हैं। इस मार्ग पर सफर करना सुरक्षित नहीं है इसलिए प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए इस मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य के सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और राहत और बचाव अभियान के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

हिमाचल में बारिष की वजह से 2 लोगों के मरने की भी खबर है। हिमाचल प्रदेश में बीते 15 सालों में सितम्बर महीने में सबसे ज्यादा बारिष देखी जा रही है। राज्य के 10 जिले बारिष और बाढ़ से प्रभावित है । रविवार को वायु सेना ने 19 लोगों को सुरक्षित निकाला था जबकि सोमवार को भी कई लोगों को सुरक्षित बचाया गया।  जम्मू कश्मीर में कई ईलाको में भारी बारिष के बाद हालात चिंताजनक बने हुए है भारी बारिश के बाद राज्य के डोडा जिले में हुई एक घटना के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। ये पांचो लोग अपने अस्थाई घर में रह रहे थे जब भूस्खलन से आये मलवे से पांचो लोग जिंदा ही दफ्न हो गये।

कठुआ में भी भारी बारिष के बाद सभी नदियां उफान पर है जिसके बाद 80 से ज्यादा परिवारो को सुरक्षित स्थानो पर पहुचाया गया है। हरियाणा में भारी बारिश से फसलें तबाह हो गयी हैं । दिल्ली एनसीआऱ में भी बारिश का सिलसिला जारी है । राजस्थान के भी कई जिलो में बारिष से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के अजमेर में पिछले 48 घंटों से बारिश हो रही बारिष के बाद एक घटना में एक स्कूली बस एक अंडरपास में फंस गई जिससे 20 बच्चे भी सवार थे।  केरल में फिर से एक सप्ताह तक बारिष की संभावना जताई गई है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में असम, मेधालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ ईलाको में भारी से बहुत भारी बारिष की संभावना जताई  है।

Related posts

Leave a Comment