Flipkart Quick: 90 मिनट के अंदर मिलेगी ग्रॉसरी, सब्जी, मोबाइल की डिलीवरी

ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने Flipkart Quick नाम से नई डिलिवरी सर्विस लॉन्च की है. फ्लिपकार्ट क्विक कंपनी एक हाइपर लोकल डिलिवरी सर्विस है. इस सर्विस के तहत फ्लिपकार्ट आप तक 90 मिनट में आपका सामान पहुंचा सकता है. इस सर्विस में आप 2 घंटे का स्लॉट अपनी सुविधानुसार बुक कर सकते हैं. कस्टमर इस सर्विस के तहत दिन भर में कभी भी ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं.

29 रुपये का मिनिमम डिलिवरी चार्ज

इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आप को कम से कम 29 रुपये का डिलिवरी चार्ज देना पड़ेगा. शुरुआती दौर में यह सर्विस बैंगलुरु के कुछ हिस्सों में उपलब्ध है. अगले कुछ महीनों में कंपनी 6 नए शहरों में यह सर्विस शुरू करेगी.

ये सामान कर सकेंगे ऑर्डर

इस सर्विस के तहत आप 2000 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें ग्रॉसरी, डेरी, मीट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरी और स्टेशनरी जैसे आइटम ऑर्डर किए जा सकेंगे. इस सर्विस के तहत कंपनी सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक डिलिवरी करेगी. मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को वन डे डिलिवरी मिलती है.

अडवांस लोकेशन मैपिंग का इस्तेमाल

इस सर्विस के लिए फ्लिपकार्ट अडवांस लोकेशन मैपिंग का इस्तेमाल करेगी. जिससे कम से कम समय में ग्राहकों तक उनका ऑर्डर पहुंचाया जा सके. अडवांस लोकेशन मैपिंग के जरिए ग्राहक के लोकेशन की ज्यादा बेहतर जानकारी मिलेगी जिससे आसानी से कम समय में डिलिवरी की जा सके.

Related posts

Leave a Comment