अमेरिका के फ्लोरिडा में आये शक्तिशाली तूफान माइकल में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में आये शक्तिशाली तूफान माइकल में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसे श्रेणी-4 के तूफान में रखा गया था। अधिकारियों ने कहा है कि माइकल की वजह से फ्लोरिडा के पैनहाउंड काउंटी में चार लोगों की मौत हो गई जबकि जॉर्जिया में भी एक मौत की भी खबर मिली है। तूफान के बाद लाखों घरों की बिजली चली गई और कई पेड उखड गए। इस तूफान को अमेरिका में बीते कई दशकों का सबसे शक्तिशाली तूफान बताया जा रहा है। मेक्सिको के खाड़ी क्षेत्र में भी इस तूफान की वजह से काफी तबाही हुई है।