एयरो-डायनामिक डिजायन के साथ पहला रेलवे इंजन पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। इस इंजन को गतिमान, शताब्दी एक्सप्रेस में इस्तेमाल किया जाएगा
रेल मंत्रालय के अधीनस्थ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने एक ऐसा रेल इंजन बनाया है, जो 200 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार से रेलगाड़ी को चला सकता है। वैप-5 नाम के इस इंजन को एयरो-डायनामिक डिजायन के साथ तैयार किया गया है, जिसके कारण अधिक रफ्तार के समय इसके साथ-साथ हवा के खींचे जाने की समस्या कम होगी। इसमें ड्राईवर की डेस्क की सुविधाओं में भी सुधार किया गया है। गियर संचालन की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि 200 किलोमीटर तक की रफ्तार से रेलगाड़ी को आसानी से चलाया जा सके । इस इंजन को गतिमान,शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी रेलगाड़ियों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में बहराइच-खलीलाबाद बड़ी रेल लाइन को कैबिनेट की मंज़ूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के बहराइच और खलीलाबाद के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के दिए जाने वाले विजिट चार्ज को 250 रुपये से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पीपीपी मॉडल पर चार शहरों में कौशल विकास संस्थान खोलने का फैसला लिया गया है.
मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल और आसपास के लोगों के लिए बड़ी सौगात का एलान किया है. कैबिनेट ने बहराइच से खलीलाबाद तक 240 किलोमीटर बड़ी रेलवे लाइन विछाने को मंजूरी दी है. ये रेल लाइन बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीरनगर जिलों से होकर गुजरेगी. वर्ष 2024-25 तक करीब 4,940 करोड़ रुपये की लागत से ये बड़ी रेल लाइन बिछाई जाएगी.
इसके साथ ही कैबिनेट ने एक अहम फैसले में आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले शुल्क को भी बढ़ाने का फैसला किया है.
एक्वाकल्चर को बढ़ावा देने के लिए 7,522 करोड़ रुपये का फंड बनाने को भी कैबिनेट की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही बेनामी ट्रांजैक्शन कानून के मामलों के लिए अथॉरिटी बनाने का भी फैसला किया गया है.