वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आवासन और शहरी विकास मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय के साथ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और पूंजीगत व्यय को गति देने के लिए समीक्षा बैठक की। कल नई दिल्ली में हुई बैठक में पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू करने की स्थिति और संपत्ति मौद्रिकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। आवासन और शहरी विकास मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भरोसा व्यक्त किया कि 2022 तक राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन और एन.आई.पी. पूंजीगत व्यय का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया है कि पिछले वर्ष की तुलना में माल ढुलाई में 21 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित एनआईपी पूंजीगत व्यय लक्ष्य का 92 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के एनआईपी पूजीगत व्यय का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।