प्रवर्तन निदेशालय ने सेना की जमीन की अवैध बिक्री से जुड़े धन शोधन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंप दिया है.
हेमंत सोरेन को गवर्नर हाउस से रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल ऑफिस ले जाया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन के 47 विधायकों ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री चुने जाने का गठबंधन का पत्र और प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के समन के विरूद्ध हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है। आज सुबह साढ़े दस बजे डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
उधर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आदिवासी मूलवासी संगठन ने आज झारखंड बंद का आह्वान किया है।