ED ने सन परिवार पोंजी योजना मामले में मेतुकू रविन्‍द्र की 25 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्तियां जब्त की

ED ने सन परिवार पोंजी योजना मामले में मेतुकू रविन्‍द्र की 25 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्तियां जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सन परिवार पोंजी योजना के मामले में मेतुकू रविन्‍द्र और उसके परिवार के सदस्‍यों की 25 करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्तियां जब्त की हैं। ये बैंक खातों की राशि तथा शेयरों के रूप में जब्त की गईं। निदेशालय ने तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्‍न एफ आई आर के आधार पर जांच शुरू की है।

ED, Hyderabad has attached various movable/ immovable properties totalling to Rs. 25.20 Crore belonging to Methuku Ravinder, his family members, close aides & associates, under the provisions of PMLA, 2002 in Sun Parivar Ponzi Scheme case.

— ED (@dir_ed) April 8, 2024

मेतुकू रविंद्र और उसके करीबियों पर आम लोगों और भोले-भाले निवेशकों के साथ धोखा करने का आरोप है। मेतुकू रविन्‍द्र और उसके करीबियों ने दस हजार लोगों के साथ धोखाधडी कर उनसे लगभग 158 करोड़ रुपये जुटाये। प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में पाया है कि आरोपियों ने निवेश करने पर प्रतिवर्ष सौ प्रतिशत तक का रिटर्न देने का लालच देकर विभिन्न योजनाओं के जरिये निवेशकों को ठगा है।

Related posts

Leave a Comment