ED का एक दल धनशोधन मामले में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के नई दिल्‍ली आवास पर पहुंचा

ED का एक दल धनशोधन मामले में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के नई दिल्‍ली आवास पर पहुंचा

प्रवर्तन निदेशालय का एक दल धनशोधन मामले में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नई दिल्‍ली आवास पर गया। सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन अपने आवास पर नहीं थे। निदेशालय ने हेमंत सोरेन को पिछले सप्ताह समन जारी कर 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी थ‍ी। सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन ने कहा है कि वे 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

झारखण्ड के राज्यपाल ने राज्‍य में तैनात किये जा रहे सुरक्षाबलों के बारे में अपनी राय व्यक्त की

झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन के भाग्य को लेकर तथा राज्‍य में तैनात किये जा रहे सुरक्षाबलों के बारे में अपनी राय व्यक्त की। उन्‍होंने कहा कि कथित भूमि घोटाले में मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देना होगा। उन्‍होंने कहा कि कोई भी नागरिक कानून से ऊपर नहीं है और हमें संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment