रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली- वशोराद का कल ओडिशा तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया। इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण विभिन्न परिदृश्यों में उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्यों को निशाना बनाकर किया गया। परीक्षण उड़ान के दौरान, मिसाइल ने मिशन के लक्ष्यों को पूरा किया। डीआरडीओ ने इस मिसाइल का परीक्षण बुधवार को भी किया था।
वशोराद पोर्टेबल हवाई रक्षा प्रणाली है, जिसे देश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सेना और उद्योग जगत को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस नई मिसाइल सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी क्षमता प्रदान करेगी।
डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने मिसाइल के डिजाइन और विकास में शामिल पूरी टीम को बधाई दी है।