DMRC ने आज दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन में छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच लगाए गए गति प्रतिबंध को 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक संशोधित कर दिया

DMRC ने आज दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन में छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच लगाए गए गति प्रतिबंध को 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक संशोधित कर दिया

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने आज दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन में छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच लगाए गए गति प्रतिबंध को 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक संशोधित कर दिया है। डीएमआरसी ने अपने कल के लिए हुए निर्णय में बदलाव किया जिसके तहत उन्होंने छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच 20 किमी प्रति घंटे की अस्थायी गति प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने यह निर्णय चौथे चरण के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के सुरंग के निर्माण कार्य के कारण लिया है। दिल्ली मेट्रो ने बताया की यह संशोधन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है। इसके अंतर्गत मेट्रो प्रणाली के अंदर आवश्यक घोषणाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त ट्रेनों की आवाजाही को तदनुसार नियंत्रित किया जा रहा है।

Necessary announcements are being made inside the system and the movement of trains has been regulated accordingly to ensure that there is no inconvenience to the commuters.

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) April 3, 2024

Related posts

Leave a Comment