ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और सायना नेहवाल आज से शुरू होने वाली डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। वहीं पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत पर रहेगी नज़र।
ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और सायना नेहवाल आज से शुरू होने वाली डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। सिंधु को तीसरी वरीयता दी गई है, जबकि विश्व की नंबर 11 खिलाड़ी सायना गैरवरीय हैं। महिला सिंगल के पहले दौर में सिंधु का सामना अमेरिका की बीवेन झांग से होगा।जबकि सायना नेहवाल आज पहले दौर में हॉगकांग की चियुंगगान यी से होगा।वहीं पुरूष एकल वर्ग में किदांबी श्रीकांत को सातवीं वरीयता दी गई है और वह डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे। श्रीकांत को भी मुश्किल ड्रॉ ही मिला है, क्योंकि अगले दौर में उनके सामने दो बार के ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन की चुनौती हो सकती है. बी साई प्रणीत का सामना पहले दौर में युक्सियांग से होगा।