डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही ने दिखाई दरियादिली, अस्पतालों को दान की PPE किट्स

अपने डांस से सभी के दिलों में राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपने घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में है। आप सभी को बता दें कि इस दौरान भी वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस स्टेप्स, वर्क आउट और मस्ती भरे वीडियोज़ शेयर कर अपने फैन्स को एंटरटेन करती रहती है। ऐसे में हाल ही में नोरा ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो डांसिंग या कॉमेडी नहीं कर रही। वैसे इस वीडियो में वो कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों कि मदद करने की बातें कर रही हैं। आप सभी देख सकते हैं वीडियो में नोरा कह रही है ‘नमस्ते, आशा करती हूं आप सभी अपने घर पर होंगे और सुरक्षित होंगे।

Read More :  दीपिका पादुकोण जैसी लड़की से शादी करने चाहते हैं कार्तिक आर्यन

ये हमारी खुशकिस्मती है कि इस संकट के समय में हम सब अपने घर पर है और सुरक्षित है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हमारे लिए अपनी जान पर खेल के रोज घर से बाहर जाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इस महामारी में भी हमारे लिए पुलिस, मेडिकल स्टाफ, स्वास्थकर्मी, नर्स, डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी रोज अपने घर से बाहर निकलते है, उनके लिए भी सुरक्षा होनी चाहिए। हर रोज डॉक्टर्स, नर्स कोरोना संक्रमित का इलाज करते हुए रोगियों के संपर्क में आते हैं, जिससे उन्हें भी ज्यादा खतरा होता है। लेकिन इन सब कि परवाह किये बिना वो लोग फिर भी लगातर दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं।’

इसी के साथ नोरा आगे कहती है कि ”इनके लिए कुछ लोग ऐसे भी है जो सोचते है कि ये उनकी ड्यूटी है। हां आप सही है लेकिन ड्यूटी के साथ उनकी पूरी सुरक्षा भी बहुत जरुरी है। फिलहाल कई संसाधनों की कमी है उसमे भी पीपीई किट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है। हमारा भी कर्तव्य है कि हम इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाए और अपनी क्षमता के अनुसार उनकी मदद करें। इसी को देखते हुए मैं भारत के सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट्स डोनेट कर रही हूं। यह हम सबके लिए बहुत कठिन का समय है, लेकिन यह भी साथ मिलके जल्द ही गुजर जाएगा। आप भी अपनी तरफ से पीपीई किट डोनेट कर सकते हैं। आप अकेले या फिर ग्रुप में भी पीपीई किट डोनट कर सकते हैं। मैं अपना कर्तव्य निभा रही हूं। आप भी आगे आये और अपनी क्षमता के अनुसार जो भी हो सकता है, वैसे मदद करें। जय हिंद।”

आप सभी को बता दें कि नोरा फतेही ने अपने इस 2 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो के जरिए बहुत ही अहम जानकारी दी है और लोगों से भी अपील की है वे भी आगे आये और मदद करे।

Related posts

Leave a Comment