CoronaVirus Bihar Update: पूरे बिहार में फुल लॉकडाउन की तैयारी, सख्त होंगे नियम

lifestyle with corona

बिहर में कोरोना वायरस के मामलें तेजी से बढ़ रहे है. जिसके चलते नीतीश सरकार 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है. जानकारी के मुताबिक पूरे सूबे में एकबार फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. लॉकडाउन का ऐलान मंगलवार को किया जा सकता है. फिलहाल बिहार के दर्जन भर जिलों में लॉकडाउन लागू है.

बिहार में रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट से संक्रमितों की जांच विभिन्न जिलों में आज से शुरू हो गयी है. विभिन्न जिलों में 40 हजार से ज्यादा किट पहुंच गये हैं. इस किट से महज आधे घंटे में संक्रमण की जांच हो जाती है. अभी तक बिहार में प्रतिदिन 9 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है. बिहार में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 73 फीसदी है.

पटना की राजेंद्रनगर एवं कंकड़बाग सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ लगाने, मास्क/सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर डीएम कुमार रवि ने दोनों सब्जी मंडियों को 3 दिनों तक बंद करने का निर्देश दिया.

बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को जांच रिपोर्ट में शैलेश कुमार के संक्रमित पाये जाने के बाद तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई तथा वह पटना में अपने सरकारी आवास में ही पृथक-वास में रह रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment