भारत में तैयार हुई कोरोना वायरस की दवा, अगले महीने से ह्यूमन ट्रायल

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है लेकिन अब तक किसी भी देश के पास कोरोना से लड़ने का सटीक इलाज नहीं है। दुनिया के तमाम वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा तलाश करने में जुटे है। जिसमें कुछ हद तक वैज्ञानिकों को सफलता भी मिली है लेकिन इन सबके बीच भारत की एक कंपनी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। दरअसल भारत की वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने एलान किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन को बना लिया है और भारत सरकार ने वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण के पहले और दूसरे के ट्रायल को भी मजूंरी दे दी है।

कंपनी ने कहा है कि सार्स-सीओवी-2 स्ट्रेन (SARS-CoV-2) को पुणे स्थित एनआईवी में अलग किया गया और उसके बाद ही भारत बायोटेक को हस्तांतरित किया गया। घरेलू, इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को हैदराबाद के जीनोम वैली में स्थित भारत बायोटेक के बीएसएल-3 (बायो-सेफ्टी लेवल 3) हाई कंटेनमेंट फैसिलिटी में विकसित किया गया और विनिर्मित किया गया।

Read More :  ये खूबी हल्दी में ही है की आपको अंदर और बाहर से संवार दे

फेस 1 और फेस 2 ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की मिली मंजूरी

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेस 1 और फेस 2 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके पहले कंपनी ने प्रीक्लिनिकल स्टडीज से प्राप्त परिणाम सौंपे थे।

अगले महीने से शुरू होगा भारत में ह्यूमन ट्रायल

ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल अगले महीने पूरे भारत में शुरू होने वाले हैं। भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, डॉ. कृष्णा एला ने कहा, “हम कोविड-19 के खिलाफ भारत के पहले घरेलू स्तर पर विकसित वैक्सीन, कोवैक्सीन की घोषणा कर गौरवान्वित हैं। इस वैक्सीन के विकास में आईसीएमआर और एनआईवी की सहभागिता महत्वपूर्ण रही है। सीडीएससीओ के सक्रिय समर्थन और मार्गदर्शन से इस परियोजना को स्वीकृति मिल पाई। हमारे आर एंड डी और विनिर्माण टीमों ने इस प्लेटफार्म की दिशा में हमारी खुद की प्रौद्योगिकियों की तैनाती में अथक परिश्रम किया।”

राष्ट्रीय विनियामकीय प्रोटोकॉल्स से गुजरते हुए कंपनी ने व्यापक प्री-क्लीनिकल स्टडीज को पूरा करने में अपने उद्देश्य को गति दी। इन अध्ययनों के परिणाम शानदार रहे हैं और अत्यंत सुरक्षित और प्रभावी इम्यून रेस्पॉन्सेस प्रदर्शित किए हैं।

Related posts

Leave a Comment