महिला क्रिकेट टीम की दो वरिष्ठ खिलाड़ियों हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने की बीसीसीआई से कोच रमेश पोवार को पद पर बनाए रखने की मांग। कहा, पोवार के जाने से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा असर।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार और क्रिकेटर मिताली राज के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने इस विवाद में कोच पोवार का पक्ष लेते हुए उन्हे कोच पद पर बनाए रखने की मांग की है।
दोनों खिलाड़ियो ने सोमवार की शाम को प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय को ईमेल लिखकर पोवार को 2021 तक कोच बनाने का समर्थन किया है। हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने ईमेल में साफ किया है कि मिताली को सेमीफाइनल में टीम से बाहर रखने का फैसला सभी ने मिलकर लिया था।
इस फैसले में पोवार के साथ उन दोनों के अलावा चयनकर्ता सुधा शाह और मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य शामिल थीं। पोवार का अंतरिम कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हुआ और बीसीसीआई पहले ही इस पद के लिए नए आवेदन मांग चुका है। पोवार दोबारा आवेदन करने के लिए स्वतंत्र है।