नयी दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को याद कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला किया है। चीन की हरकत को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे। सरकार के ही एक मंत्री के बयान को कोट करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि, चीन का हमला पहले से प्लान था, लेकिन हमारी सरकार सोती रही।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ये तो स्पष्ट है कि चीन ने भारतीय जवानों पर पूरी योजना के तहत हमला किया था। भारत सरकार अगर समय पर जाग गई होती तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था।”
Read More : 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार
राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन के साथ हुई झड़प के मामले में ट्वीट करते केंद्र सरकार के सामने तीन सवाल उठाए। राहुल ने लिखा कि, अब ये स्पष्ट हो गया है कि चीन ने भारतीय सैनिकों पर पूरी योजना के तहत हमला किया है, भारत सरकार इस दौरान सोती रही और समस्या को टालती रही। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, सरकार की लापरवाही का खामियाजा हमारे शहीद जवानों को भुगतना पड़ा।
राहुल गांधी इससे पहले गुरुवार को भी चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा था कि, हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया।
राहुल गांधी ने एक वीडियो में कहा, “चीन ने शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार के खतरे की ओर से किसने भेजा? क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?” राहुल गांधी ने बुधवार को भी इस मामले पर सवाल किया था, “प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है।”