एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप-पंकज आडवाणी ने जीता कांस्य

p

उन्नीस बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को एशियाई 10 रेड स्नूकर में आयरलैंड के ब्रेंडन ओडोनोगुइ से मिली 0-5 की हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

उन्नीस बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को एशियाई 10 रेड स्नूकर में आयरलैंड के ब्रेंडन ओडोनोगुइ से मिली 0-5 की हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। आडवाणी इस पूरे मुकाबले में लय में नहीं दिखे। अब वह 3 अक्टूबर से बेंगलुरु में बिलियडर्स विश्व चैंपियनशिप के चयन शिविर में भाग लेंगे। मुकाबले के पहले और दूसरे चरण में ओडोनोगुइ छाए रहे। तीसरे चरण में आडवाणी ने ओडोनोगुइ को चुनौती दी, लेकिन सफलता ओडोनोगुइ को ही मिली। पंकज एशियन टूर्नमेंट्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लौट रहे हैं। अब उनकी निगाहें नवंबर में म्यामांर में होने जा रही IBSF वर्ल्ड चैंपियनशिप पर भी रहेंगी।

Related posts

Leave a Comment