केरल में हथिनी की हत्या पर केंद्र सरकार गंभीर, जावड़ेकर बोले- दोषियों को जरूर सजा होगी

नयी दिल्ली। केरल के मल्लापुरम में हुई गर्भवती हथिनी की मौत के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बन रहा है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने पहले ही केरल सरकार से मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं राज्य सरकार ने भी समिति का गठन करके जांच की मांग कर ली है।

ऐसे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और आश्वसन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, केंद्र सरकार ने केरल मल्लापुरम में हुई हथिनी की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। हम इस मामले की सही जांच के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और आरोपियों को पकड़ेंगे। पटाखे खिलाकर किसी की जान लेना भारतीय संस्कृति नहीं है।

Read More:  ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ की मांग वाली याचिका पर दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

केंद्र सरकार मांगी है रिपोर्ट

इस बीच केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए बुधवार को कहा था कि केन्द्र ने इस पर पूरी रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं केरल सरकार ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

केरल सरकार ने शुरू की जांच

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस मामले पर बुधवार को कहा था हथिनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वन्यजीव अपराध जांच दल को जांच के लिए घटनास्थल रवाना किया गया है।

Related posts

Leave a Comment