पूजा ढांडा विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

kok

विश्व कुश्ती चैम्पियनशीप में भारत के पूजा ढांडा ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा श्रेणी में जीता कांस्य पदक

हंगरी में चल रही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को अपना दूसरा पदक कांस्य के रूप में मिला है।भारत को ये कामयाबी महिला पहलवान  पूजा ढांडा ने दिलाई जिन्होने 57 किग्रा भार वर्ग में नार्वे की ग्रेस बुलन को 10-7 से शिकस्त दी। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानी का दमख़म विरोधियों की कमर तोड़ने में लगातार कामयाबी की नई कहानियां लिख रहा है।बजरंग पूनिया के बाद अब महिला वर्ग में देश की उभरती महिला पहलवान पूजा ढांडा के दांव ने पदक की आस को पूरा किया।

राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता पूजा को चीन की नींगनींग रोंग ने रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित किया था और रोंग के फाइनल में पहुंचने से पूजा को रेपचेज में खेलने का मौका मिला था. उन्होने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया. पूजा ने अजरबेजान की एलोना कास्निक को 8-3 से पराजित कर ब्रॉन्‍ज मेडल के मुकाबले में प्रवेश किया था. कांस्य के लिए पूजा का सामना नार्वे की ग्रेस जैकब से हुआ, जिन्होंने उसे 10-7 से हरा दिया।6 साल बाद फ्रीस्टाइल में मेडल जीतने वाली पूजा पहली भारतीय महिला बनी। वहीं, पूजा विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली चौथी महिला पहलवान बन गई हैं। इससे पहले साल 2006 में अल्का तोमर, 2012 में गीता और बबीता पोघाट ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

पूजा के इस साल का प्रदर्शन शानदार रहा है,गोल्ड कोस्ट में इस महिला पहलवान ने रजत पदक पर अपने नाम की मुहर लगाई थी। हंगरी में चल रही विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत को अपना दूसरा पदक कांस्य के रूप में मिला है।भारत को ये कामयाबी महिला पहलवान  पूजा ढांडा ने दिलाई जिन्होने 57 किग्रा भार वर्ग में नार्वे की ग्रेस बुलन को 10-7 से शिकस्त दी। पूजा विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली भारत की चौथी महिला पहलवान बनीं। भारत को महिला वर्ग में पदक छह साल बाद मिला है। इससे पहले 2006 में अलका तोमर, 2012 में गीता और बबीता फोगाट ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

 

फ्रेंच ओपन के क्वाटर फाइनल में के श्रीकांत और सायना नेहवाल

बेडमिंटन में, भारतीय खिलाड़ी के श्रीकांत और सायना नेहवाल पहंचे फ्रेंच ओपन के क्वाटर फाइनल में

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम 16 के मुकाबले किदांबी श्रीकांत ने  कोरिया के ली डोंग कुएन को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने  ये मैच 12-21,21-16, 21-18 से मैच अपने नाम किया।

वही महिला एकल में  साइना नेहवाल ने अंतिम 16 के मुकाबले में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साइना ने पहला गेम गवांने के बाद शानदार वापसी करते हुए ये मैच 10-21, 21-14, 21-17 से अपने नाम किया।

Related posts

Leave a Comment