ब्रेट कैवनॉग अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त

Brett-Kavanaugh

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे ब्रेट कैवनॉग आखिरकार अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए हैं. सीनेट ने इस पर मुहर लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से कैवनॉग नामित किए गए थे. गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज पद पर कैवनॉग की नियुक्ति पक्की करने की प्रक्रिया काफी जटिल हो गई थी.

देश से नक्सलवाद का सफाया जल्द: गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रैपिड एक्शन फोर्स के 26वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. 91 बटालियन आरएएफ में चल रहे इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान गृहमंत्री ने जवानों को वीरता पदक, सराहनीय सेवा पदक दिए.

इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के 126 जिलों में नक्सलवाद था, जो कि अब सिमटकर 10-12 जिलों में रह गया है. साथ ही गृहमंत्री ने उम्मीद जताई कि 2-3 साल में नक्सलवाद का देश से सफाया हो जाएगा.

साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देनी शुरू की.

Related posts

Leave a Comment