लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने यूपी बोर्ड की दसवीं और बारवीं की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी है.
बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आगामी 15 मई तक बंद रखने और उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं और इस दौरान कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक टाल दी गई हैं .
UP Board Exams 2021: फिर टलीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, कॉलेज एग्जाम्स भी स्थगित,
PSEB Exams 2021: बिना परीक्षा प्रमोट होंगे क्लास 5, 8, 10वीं के स्टूडेंट्स,
RBSE Exams 2021: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम्स टले, अन्य कक्षाओं के लिए भी नहीं होंगी परीक्षाएं
Board Exam 2021: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं के स्थगित,
सीबीएसई के बाद नीट पीजी परीक्षा स्थगित की मांग, NBE ने उठाया ये कदम!