‘बिग बॉस 14’ की रिलीज डेट, थीम, प्रोमो और कंटेस्टेंट-जानें इस शो से जुड़ी ये सभी जानकारी

मुंबई। सलमान खान का टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ काफी हिट रहा और अब मेकर्स इस शो के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के मन में इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कई कोरोना वायरस के चलते कहीं ये शो इस साल रद्द न हो जाए। ऐसे में फैंस के लिए इसे लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सलमान जल्द ही ‘बिग बॉस 14’ की घोषणा कर सकते हैं। इस शो का प्रोमो भी जल्द ही बनाया जाएगा और इसके लिए क्रिएटिव टीम काम भी कर रही है।

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान इस शो के लिए अपने पनवेल फार्महाउस पर शूट करेंगे। इसके लिए एक्टर ने सोशल डिस्टेंसिंग थीम रखने की सलाह दी है और इसलिए शो के कंटेस्टेंट्स को भी इसका पालन करना होगा।

Read More : हिमांशी खुरान ने रचाई शादी? चूड़ा और मंगलसूत्र पहने आईं नजर

इस शो के लिए जून में ही प्रोमो शूट होना था लेकिन चीजें समय पर पूरी नहीं हो सकती। ये भी कहा जा रहा है कि ये शो अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। खतरों के खिलाड़ी का टेलीकास्ट अभी बचा हुआ है और इसके चलते बिग बॉस 14 को देरी से प्रसारित किया जाएगा।

पिछले साल की तरह इस साल इस शो को बढ़ाया नहीं जाएगा क्योंकि चैनल के कई शोज पहले ही देरी से प्रसारित किए जा रहे हैं जन्में डांस दीवाने, राइजिंग स्टार और खतरा खतरा खतरा मौजूद है।

ये भी कयास लगाया जा रहा है कि इस बार शो पर ‘भाभीजी घर पर है’ फेम शुभांगी अत्रे, तुझसे है राबता की शगुन पांडे और ‘हमारी बहु सिल्क’ स्टार जान खान यहां नजर आ सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment