भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज़ का पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से अपने नाम कर लिया। ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत को जीत के लिए 17 ओवर में 174 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया 7 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुक़ाबला मेलबर्न में शुक्रवार को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज़ का सफ़ाया करके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई टीम इंडिया पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया का शिकार बन गई।ब्रिस्बेन में खेले गए मुक़ाबले में विराट कोहली ने टॉस जीत पिच के ग्रीन टॉप को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करने में भलाई समझी।उनके इस फैसले को तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने 5 वें ओवर में सही साबित किया,जिन्होने डीजीएम शार्ट को 7 के स्कोर पर चलता किया।लेकिन यहां से क्रिस लिन और कप्तान एरौन फिंच ने पारी को संभाला और तेज़ी से स्कोर बोर्ड पर रन बढ़ाया।फिंच की तेज़ी पर ब्रेक लगाने का काम किया फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने,फिंच 27 रन बनाकर आउट हुए।इसके थोड़े ही देर बाद 4 छक्के और 1 चौके के साथ 20 गेंद पर 37 रन बना चुके लिन का भी विकेट कुलदीप यादव ने झटक ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया।ऑस्ट्रेलिया ने 75 रन पर 3 बल्लेबाज़ों को खो दिया।लेकिन यहां से ऑस्ट्रेलियाई स्कोर बोर्ड को रफ्तार देने का काम ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने किया जिन्होने पारी के 14वें ओवर में कुणाल पांड्या की गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़े।लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर बारिश ने अड़ंगा डाल दिया,मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो इसे 17 ओवर का कर दिया गया।मैक्सवेल 46 रन पर आउट हुए।ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 158 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत के सामने 174 रन का लक्ष्य रखा गया।
174 रन का पीछा भारत ने धमाकेदार अंदाज़ में किया।धवन और रोहित शर्मा ने 5 ओवर में 35 रन जोड़ लिए।लेकिन रोहित अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और उन्हे 7 पर जेसन बेहरेनड्रौफ ने फिंच के हाथों कैच करवाया।लेकिन धवन का धमाका जारी रहा और इस बल्लेबाज़ ने 8वें ओवर में अर्धशतक जड़ दिया।9वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट के.एल.राहुल के रूप में गिरा।जिन्हे स्पिनर जंपा ने 13 पर आउट किया।उम्मीद कप्तान कोहली से थी लेकिन पहले कोहली और उसके बाद अच्छे रंग में दिख रहे शिखर धवन के आउट होने से मैच का पासा पलटना शुरू हो गया।दिनेश कार्तिक ने 30 और रिशभ पंत ने 20 रन की जुझारू पारी ज़रूर खेली लेकिन उनकी कोशिश बेकार रही,आख़िरी ओवर तक गए इस मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।